प्लास्टिक की थैलियां 2 अक्टूबर से होगी प्रतिबंधित, कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कपड़े की थैलियां उपयोग करने के लिए किया प्रेरित

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
सिंगल यूज प्लास्टिक 2 अक्टूबर से बैन हो रहा है जन साधारण को इससे अवगत कराने शारदा ग्रुप ऑफ एजुकेशन झाबुआ के विद्यार्थी तिशिता धबई, भूदेव भानपुरिया, दिव्यांश नामदेव, दूर्वा जोशी और दीप्ति व्यास ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा संस्था के विद्यार्थियों से अवगत कराया। उसके पश्चात कलेक्टर प्रबल सिपाहा  से 25 मिनट की चर्चा के बाद कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों को टीएल बैठक में आमंत्रित किया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के समक्ष विद्यार्थियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों पर पीपीटी के माध्यम से सभी का ध्यान केंद्रित किया। परिणाम स्वरूप  कलेक्टर ने अपने कार्यालय में प्लास्टिक बॉटल का प्रयोग आज से ही बंद कर दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा जन जागरण के लिए विकल्प नाम से आगामी 1 अक्टूबर को एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा रोजमर्रा में प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक की वस्तुओं का विकल्प प्रदर्शित किया जाएगा एवं समाज जन से पुराने कपड़े एकत्रित कर कपड़ों की थैलियां भी वितरित की जाएगी। कपड़ों की थैलियों हेतु कपड़े दान देने के लिए भी कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने विद्यार्थियों को सीख दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.