झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के ग्राम बडी धामनी के सेंट जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम पिता सिमोन वसुनिया का पावन पुरोहिताभिषेक बिशप डॉ. टीजे चाको द्वारा तथा बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की विशेष उपस्थिति में बुधवार 20 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे संपन्न होगा। बड़ी धामनी चर्च के संचालक एवं पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज भूरिया ने बताया कि दो पुरोहित फादर क्लेमेंट कामलिया एवं फादर अशोक कामलिया का पावन पुरोहिताभिषेक पहले हो चुका है यह तीसरा अभिषेक बड़ी धामनी में संपन्न होगा। ब्रदर प्रीतम ने बताया कि उनके लिये यह सौभाग्य की बात है कि वे पुरोहित बन रहे हैं आजीवन ब्रहमचर्य का व्रत धारण कर वे आजीवन दीन दुखियों असहाय निराश्रित लोगों की प्रेम, दया, शांति एवं सदभावना के साथ सेवा करते रहेंगे। कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रोकी शाह व कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया बताया कि उदयपुर, इंदौर व झाबुआ डायसिस के कई पुरोहित इस पुरोहिताभिषेक समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रदर प्रीतम ने मनोविज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री, इशशास्त्रो एवं अनेक विषयों पर 11 वर्षों तक शिक्षा एवं अनुभव प्राप्त किया है वे पुरोहित बनकर इंदौर डायसिस के लिए कार्य करेंगे।
Trending
- आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत
- रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
- शिविर के माध्यम से सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान वितरित किए गए
- साबिर फिटवेल पुनः प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुए
- कड़कनाथ के अंडे बने हाईप्रोफाइल बिजनेस , झाबुआ वालों से बाहर वाले ज्यादा कमा रहे
- दो माह से बंद पड़ी नल-जल योजना चालू करने की कवायद, नया बोरिंग किया जाएगा
- धूम-धाम व गाजे बाजे के साथ हुई भगवान लक्ष्मीनारायण की प्राण-प्रतिष्ठा