झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के ग्राम बडी धामनी के सेंट जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम पिता सिमोन वसुनिया का पावन पुरोहिताभिषेक बिशप डॉ. टीजे चाको द्वारा तथा बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की विशेष उपस्थिति में बुधवार 20 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे संपन्न होगा। बड़ी धामनी चर्च के संचालक एवं पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज भूरिया ने बताया कि दो पुरोहित फादर क्लेमेंट कामलिया एवं फादर अशोक कामलिया का पावन पुरोहिताभिषेक पहले हो चुका है यह तीसरा अभिषेक बड़ी धामनी में संपन्न होगा। ब्रदर प्रीतम ने बताया कि उनके लिये यह सौभाग्य की बात है कि वे पुरोहित बन रहे हैं आजीवन ब्रहमचर्य का व्रत धारण कर वे आजीवन दीन दुखियों असहाय निराश्रित लोगों की प्रेम, दया, शांति एवं सदभावना के साथ सेवा करते रहेंगे। कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रोकी शाह व कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया बताया कि उदयपुर, इंदौर व झाबुआ डायसिस के कई पुरोहित इस पुरोहिताभिषेक समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ब्रदर प्रीतम ने मनोविज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री, इशशास्त्रो एवं अनेक विषयों पर 11 वर्षों तक शिक्षा एवं अनुभव प्राप्त किया है वे पुरोहित बनकर इंदौर डायसिस के लिए कार्य करेंगे।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली