प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचकुई ग्रोटो पर्व 12 फरवरी को

0

झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पंचकुई पल्ली में मेघनगर से 4 किलोमीटर दूर भीलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कृपाओं की माता मरियम का वार्षिक तीर्थ महोत्सव 12 फरवरी रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ बेसिल भूरिया तथा मुख्य प्रवचक उदयपुर(राजस्थान) डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा होंगे। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ फादर रॉकी शाह एवं कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसेफ अमुत्कनी ने बताया कि पर्व को सफल बनाने के लिए धर्मावलंबी एवं धार्मिक संगठन जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि 12 फरवरी दोपहर 1 बजे इमली मैदान से जुलूस प्रारंभ होकर मार्ग में अनेक स्थानों पर माता मरियम की आरती उतारकर स्वागत किया जाएगा। जुलूस मुख्य मार्ग होता हुआ पंचकुई ग्रोटो स्थल पहुंचेगा, जहां पवित्र मिस्सा पूजा होगी जिसमें समाजजन हिस्सा लेंगे। मिस्सा पूजा के मुख्य स्थल ग्रोटो पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से स्कूल प्रांगण पर समुचित व्यवस्था की गई है। मिस्सा पूजा के मुख्य स्थल से प्रोजेक्ट द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेघनगर थाना प्रभारी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। पर्व के अवसर पर मन्नत एवं धन्यवाद की मिस्सा अर्पित करने के लिए विशेष व्यवस्था पल्ली परिषद के सदस्यों द्वारा की गई है। पल्ली पुरोहित फादर अमुदकनी, स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य फादर मैथ्यू मारिया सुसाई,फादर बाला उपयाजक, ब्रदर जयमन लकड़ा, प्रभुदासी सिस्टर्स, डॉन बोस्को सिस्टर्स एवं पल्ली परिषद सदस्यों ने इस पावन पर्व में पधारकर कृपाओं की माता की मध्यस्थता के द्वारा ईश्वर से विशेष प्रार्थना करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.