प्रमुख सचिव मंडी मनोज श्रीवास्तव ने देखी मण्डियों की व्यवस्था

0

झाबुआ। जिले में कृषि उपज मंडी एवं भावांतर योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को बेहतर एवं सुचारू संचालन के लिए प्रमुख सचिव मंडी मध्यप्रदेश शासन मनोज श्रीवास्तव ने आज जिले की झाबुआ, थांदला, एवं पेटलावद मंडी में पहुंचकर मंडी की व्यवस्थाएं देखी एवं भावांतर योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मंडी सचिवों को आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान उनके साथ विधायक थांदला कलसिंह भाभर, कलेक्टर आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, परियोजना संचालक आत्मा नर्गेस सहित एसडीएम, झाबुआ केसी परते, थांदला सत्यनारायण दर्रो, पेटलावद हर्षल पंचोली तहसीलदार एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।भ्रमण के दौरान प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने व्यापारियों एवं किसानो से चर्चा कर योजना के बारे में जानकारी ली एवं किसानो को बताया कि ऐसे किसान जिन्होंने पूर्व में अपना पंजीयन भावांतर योजना में नहीं करवाया है, वे 25 नवम्बर तक अपना पंजीयन करवा सकते है। किसान शासन द्वारा भावातंर योजना में अधिसूचित फसलो का विक्रय मंडी परिसर में ही करे एवं रसीद प्राप्त करे। शासन द्वारा मॉडल रेट एवं बाजार दर के अंतर की राशि का भुगतान किसान को बैंक खाते में किया जाएगा। इससे किसान को बाजार में फसल के भावो में उतार चढाव की वजह से होने वाले जोखिम से बचाया जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने मण्डी का रिकार्ड देखा। मण्डी सचिवों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि छोटे-छोटे किसानो को मण्डी में अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पडे इसके लिए उनकी उपज जल्द विक्रय हेतु व्यापारियों को निर्देशित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.