प्रभारी मंत्री ने दिए जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

0

झाबुआ लाइव डेस्क से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
जिला योजना समिति की बैठक में आज जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी आरएस जमरा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। दरअसल, जियोस की बैठक के दौरान महिला बाल विकास विभाग की कुछ अनियमितताएं सामने आई थी तथा खुद कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी के रवैये पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही कलेक्टर के निर्देशों को न मानने की शिकायत भी की थी। इस पर जियोस की बैठक में ही प्रभारी मंत्री सारंग ने निर्देश जारी किए। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में आंगनवाडिय़ों की स्थिति ठीक नहीं है, कुल मिलाकर महिला बाल विकास विभाग में सब कुछ ठीक नहीं इसी के चलते जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.