प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 26 ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर किट वितरित

May

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
शनिवार को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित खरडूबड़ी में उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष मानसिंह डामोर की उपस्थिति गैस सिलेंडर किट का वितरण किया गया। इस मौके पर मैनेजर मांगीलाल चोपड़ा, सेल्समैन खेलसिंह डामोर, राजेंद्र भूरिया, रतनसिंह वसुनिया आदि मौजूद थे। 26 ग्रामीणों महिलाओं को अध्यक्ष ने गैस सिलेंडर, चूल्हों के साथ रेग्यूलेटर व बुक का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मानसिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को सिलेंडर किट का वितरण किया गया है जिसे उन्हें भोजन पकाने के दौरान आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और वे अब आसानी से घरेलू काम कर सकेगी।