पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस वाहन को बस ने मारी टक्कर

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

 बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर पिटोल से सात किमी दूर मोद नदी पुल पर रात्रि गश्त के दौरान रात्रि 3 बज कर 15 मिनट पर मोद नदी पुल पर गश्त पर निकले पिटोल चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह चौहान के साथ आरक्षक अंतिम अलावा के साथ प्राइवेट ड्राइवर बापू मेडा मसूरिया से रोड गस्त कर पिटोल की तरफ आ रहे थे तभी तभी इंदौर से अहमदाबाद की ओर जाने वाली स्लीपर कोच बस वर्मा ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 04 पिए 5731 जो काफी तेज गति से आ रही थी जिसने मोद नदी पुल के समीप पिटोल चौकी बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 0 3 ए 1997 को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी।जिसमें बोलेरो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई ।गनीमत यह रही कि बोलेरो जीप सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए तथा टक्कर मारने वाली बस की सवारियों को भी हल्की खरोच आई। जब इस घटना की जानकारी पिटोल चौकी के समस्त कर्मचारियों को लगी मौके पर मोद नदी पहुंचे एवं बोलेरो में सवार एवं बस की सवारीयो को सुरक्षित निकाला। रात्रि होने के कारण बसों की सवारियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाना बड़ी चुनौती थी परंतु पिटोल चौकी के प्रभारी एवं कर्मचारियों ने दूसरे वाहनों से सभी सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया पर जैसे ही बोलेरो और बस की टक्कर हुई बस ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। यह तो गनीमत रही कि इस टक्कर में दोनों गाड़ियां मोद नदी में गिरी नहीं। अगर गाड़ियां नदी के अंदर गिर जाती तो भारी जनहानि हो सकती थी। ज्ञात रहे कि रोजाना इंदौर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से इंदौर के लिए करीब 80 से ज्यादा प्राइवेट बसें रात्रि में 12 बजे से 4 बजे तक आवागमन करती है यह सभी बसों में बिना टैक्स के माल और दो नंबर के माल को लाया ले जाता है। इसी चक्कर में बरसे तेज गति से चलाई जाती है कि कहीं को ही कोई वाहन चेकिंग दल वाहन की चेकिंग चेक ना कर ले पूर्व में लोकसभा चुनाव में चेकिंग के दौरान इन बसों में काफी मात्रा में बिना टैक्स के चांदी के आभूषण पकड़े गए थे परंतु उसके बाद आज तक किसी भी बस की चेकिंग नहीं की। आज पिटोल चौकी के जीप को प्राइवेट वाहन चालक चला रहा था। अगर वाहन चालक को कुछ हो जाता तो विभाग को जवाब देना भारी पड़ जाता पिटोल चौकी पर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जिम्मेदार बोल

सरकारी वाहन चालक बीमार होने के कारण प्राइवेट वाहन चालक को पेट्रोलिंग के लिए लेना पड़ा।-हरनाथ सिंह चौहान उप निरीक्षक चौकी प्रभारी पिटोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.