पीएम आवास योजना में पेटलावद के परेशान हितग्राहियों के लिए आई यह खबर; जानिए …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद के गरीब तबकों के पक्के घर का सपना अब जाकर पूरा होने वाला है। जी हाँ, यह खुशखबरी अब से थोड़ी देर पहले झाबुआ पहुंचे पेटलावद नपं अधिकारी-कर्मचारीयो को मिली।
खबर यह है कि लंबे समय से अटकी प्रधानमंत्री आवास योजना की फाईल का कलेक्टर रोहित सिंह के अथक प्रयासों से अनुमोदन हो गई है। कुल 193 लोगो के नामो पर मुहर लगी है। अब एक या दो दिन के अंदर प्रक्रिया शुरू होगी और हितग्राहियों के खातों में राशि डाल दी जाएगी।
यह खबर सभी हितग्राहियों के लिए दीप पर्व का सबसे बड़ा गिफ्ट होगा, क्योंकि पिछले 2 वर्षों से गरीब हितग्राही अपने पक्के मकानों का सपना देख रहे थे, उनका सपना अब जाकर पूरा होने वाला है। इस खबर की पुष्टि नपं अधिकारियों ने चर्चा में की है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों झाबुआ अलीराजपुर Live के चीफ एडिटर चंद्रभान सिंह भदोरिया ने यहां पहुंचकर परेशान हितग्राहियों के बीच पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की थी और उनका दर्द जाना था। इसके बाद कुछ ही दिनों में पीड़ित हितग्राहियों की सूची अनुमोदन हो गई। यह बड़ा असर झाबुआ-आलीराजपुर Live का हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.