दीपावली के पूर्व बाजार में लौटी रौनक, व्यापारियों का सप्ताह भर अच्छे व्यापार की उम्मीद

May

रितेश गुप्ता, थांदला
कोरोना काल के चलते बिते लम्बे समय से बाजार एवं व्यापारी ग्राहकों के लिये तरस रहे थे मगर दीपावली के पूर्व बाजार की रौनक पुन: लौट आई। थांदला नगर का बाजार दीपावली के पूर्व के मंगलवार जो कि साप्ताहीक हाट का दिन पर व्यापारीयों के लिए रौनक लेकर लौटा एबाजार में अंचलवासी दिवाली की खरीदी के लिये पंहुचे। कपड़ा,सराफा, गाय गोहरी हेतु मवेशियों की साज सज्जा के सामान, रांगोली के रंग, मिट्टी के दिये एवं किराना की जमकर बिक्री हुई। नगर के व्यापारियं दिपावली तक ऐसे व इससें अधिक व्यापार कि उम्मीद है। किराना व्यापारी मनीष कांतीलाल चोपड़ा, सचिन दीपक पिंडारमा, उमेश पीचा व कमल पीचा ने बताया कि दिपावली हेतु आवश्यक किराना सामग्री कि बिक्री बिते दिनों बड़ी है पुरी सतर्कता एवं कोरोना नियमों के साथ व्यापार किया जा रहा है वही प्रदीप शाहजी, अमित रमेश शाहजी, शांतीलाल सोलंकी, अल्पेश व अनुराग बोबरा, विनोद नागर, नीरज चौहान ने बताया कि मंगलवार को दिवाली हाट होने से कपड़े का व्यापार बड़ा है व दिवाली तक ऐसे ही व्यापार कि उम्मीद है। सराफा व्यापारी विश्वास सोनी, महेेन्द्र सोनी, लाला सोनी, राजू मनोहर सोनी ने बतायाा कि बाजार में बढ़ रही भीड़ को देखकर धनतेरस एवं दिवाली पर अच्छे व्यापार कि उम्मीद है।