पिटोल की इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट गुजरात बॉर्डर पर पटाखों से भरा वाहन पकड़ा है। उसमें करीब 12 लाख रुपए के पटाखे भरे थे जिन्हें जब्त किया गया।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं कलेक्टर तन्वी हुड्डा निर्देशानुशार एसएसटी टीम ने की। पुलिस भी सक्रियता से चुनाव में अवैध तरीके से ले जाने वाली चांदी, सोना के आलावा अवैध सामग्रियों की गहनता से चेकिंग कर रही है। पिटोल पुलिस को रात्रि में चेकिंग के दौरान गुजरात से मध्य प्रदेश जा रहे हैं टाटा मैजिक वाहन में भारी मात्रा में पटाखे मिले। आगमी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने हेतु जिले के सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदशन में सभी थाना एवं चौकीयों को अवैध मादक पदार्थ शराब, एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं की धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में पुलिस चौकी पिटोल के चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर नें दिनांक 16.010.2023 को नाकाबंदी के दौरान अपनी टीम के साथ एक वाहन क्रमांक एम.पी. 45 एल ए 1189 रोककर चैक किया तो उसमें विस्फोटक सामाग्री (फटाखे) भरे मिले। जिसके चालक से परिवहन सम्बंधित लायसेंस एवं माल रखने के सम्बध में अनुज्ञप्ति पूछते नही होने पर करीब 12,35,880 रुपये के विस्फोटक सामाग्री को एवं एक वाहन टाटा एस क्रमांक एम.पी. 45 एल ए 1189 किमती 5,00,000 रुपये की जप्त कि गई। इस प्रकार कुल 17,35,880 रुपये के सामाग्री जप्त कि गई है। सम्पुर्ण कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में रात भर चलती रही इस कार्यवाही में मुख्य रूप के जिसमें चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर, ए एस आई शैलेन्द्र शुक्ला, ए एस आई अमितसिहं बघेल, ए एस आई सुरसिहं चौहान, .प्रआर. दिलीप डावर आर. प्रेमसिहं ,आर. अजीत, आर. कैलाश का सराहनीय योगदान रहा ।