आदिवासी भील समाज द्वारा समाज सुधार के लिए 10 गांव के तड़वी सरपंचों ने की बैठक, कई सामाजिक निर्णय पर कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल से दो किलोमीटर दूर गांव बावड़ी छोटी में भगत समाज द्वारा आदिवासी समाज में महंगाई बढ़ती महंगाई के साथ अपने शादी विवाह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में आर्थिक बोझ कम करने के लिए एवं कर्ज से मुक्ति के लिए शादी ब्याह में के नियमों में कई परिवर्तन किए है। इसके लिए भील समाज के द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3) 244 (1) पांचवी अनुसूची क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और उन्नति नियंत्रण के बारे में पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों के विस्तार के अधिनियम 40/ 1996 धारा 4 (ख )के तहत आदिवासी तड़वी पटेल विधायक सांसद पुलिस प्रशासन के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ राकेश आर्य एवं पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर और ग्रामीण पिटोल क्षेत्र के आसपास के ग्राम बावड़ी शिव मंदिर पर रखी गई जिसमें पिटोल बड़ी बावड़ी बड़ी नागन खेड़ी का ककरादारा खुर्द काला खुट भिमफलिया छालकिया कोयाधरिया खाटापानी घाटिया कालिया छोटा भाजीडूंगरा आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उसमें भील समाज में व्याप्त कुरीतियों के ऊपर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
