लबाना समाज ने किया सांसद प्रत्याशी अनीता चौहान का सम्मान, दिग्गज कांग्रेसियों ने भाजपा की ली सदस्यता
भूपेंद्र नायक, पिटोल
महाशिवरात्रि के पावन पुनीत महा धार्मिक एवं विश्व महिला दिवस पर एवं झाबुआ अलीराजपुर रतलाम की मातृशक्ति सांसद उम्मीदवार अनीता नागर चौहान का कल कल्लीपुरा में झाबुआ जिले के उद्योगपति एवं समाजसेवी चुन्नू शर्मा के निजी फार्म हाउस पर थांदला एवं झाबुआ विधानसभा में निवासरत लबाना समाज के सम्माननीय वरिष्ठ जनों के साथ लबाना समाज के भाजपा नेताओं तथा लबाना समाज के आने वाली युवा पीढ़ी ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की घोषित पार्टी उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान का लबाना समाज द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Comments are closed.