बिखरे हुए समाज को एकत्रित करने के लिए बंजारा लबाना नायकड़ा समाज के लोगों के लिए हो रहा है सामाजिक महाकुंभ
भूपेंद्र नायक, पिटोल
संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न राज्यों में निवासरत बिखरे हुए हिंदू गोर बंजारा लबाना नायकडा समाज के संगठित करने के लिए समाज मे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति को बचाने समाज को जागृत करने के लिए 25 से 30 जनवरी 2023 तक महाराष्ट्र प्रदेश के जिला जलगांव के जाम जामनेर गांव गोद्री में सामाजिक महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन का भव्य स्वरूप के लिए महाराष्ट्र के गोद्री में भव्य तैयारियां हो चुकी है अतः समाज जन अधिक से अधिक संख्या में सह परिवार वहां कार्यक्रम के लिए पधारने के लिए महाराष्ट्र तेलंगाना मध्यप्रदेश राजस्थान हिमाचल पंजाब उत्तरांचल उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के सामाजिक संतो वरिष्ठ लोगों द्वारा सपरिवार आने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस आयोजन का धार्मिक स्वरूप भव्य अलौकिक होगा।
