पिटोल में सांसद ने दो जगह नलजल योजना का किया भूमिपूजन

0

भूपेंद्रसिंह नायक@ पिटोल
क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम कालिया छोटा एवं ग्राम पिटोल बढ़ी के लिए नल जल योजना पाइप लाइन विस्तार करण कार्य के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर एवं झाबुआ विधानसभा विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ भूमि पूजन करना था परंतु सांसद महोदय समय पर नहीं  आए ऐसा कह कर विरोध कर भूमि पूजन में सम्मिलित हुए बिना ही कांतिलाल भूरिया चले गए इसके पश्चात दोनों जगह पर सांसद गुमान सिंह डामोर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कार्यक्रम में शामिल होकर आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया दोनों जगहों के संबोधन में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा कहा गया कि 2022 तक हर घर नल और हर नल में जल जल पहुंचाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को परिभाषित किया अगर हर गरीब के घर में स्वच्छ जल पहुंचे तो  हर गरीब बीमार नहीं होगा और बीमार नहीं होगा तो उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी और इन योजनाओं में गर्मी से पहले जनता को साफ एवं स्वच्छ जल उपलब्ध होगा सांसद गुमान सिंह द्वारा दोनों जगह भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया एवं हर गरीब तबके को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छी सुविधा के लिए भारत सरकार द्वारा  स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड योजना एवं सरकार की कई जन कल्याण योजना के बारे में विस्तार से बताया आने वाले समय में जिला जनपद नगर पंचायत ग्राम पंचायत के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील भी की वहीं ग्रामीणों द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के रवैया आम जनता के साथ  अच्छा नहीं होने का  सांसद महोदय को अवगत कराया तो सांसद महोदय ने अधिकारियों को 1 महीने के अंदर नल जल जल  समस्या के समाधान के लिए कहा अगर विभाग द्वारा के अधिकारी लापरवाही की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

*आदर्श गांव बनाने का किया आह्वान*

सांसद गुमान सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में पिटोल नगर को आदर्श गांव बनाने की पहल की जिसमें पिटोल नगर का विकास किया जा सके पिटोल गांव के वासियों को हर मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए बिजली पानी रोड आदि की समस्या से निजात दिलाई जाए क्योंकि पिटोल के आसपास के 40 गांव का व्यापारिक केंद्र है अगर पिटोल गांव का विकास होगा तो आसपास के गांव के लोगों को भी अच्छी सुविधाएं मिल पाएगी

इस कार्यक्रम में सांसद महोदय के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा झाबुआ नगर पालिका वार्ड क्रमांक एक  के पार्षद पपीस,  पानेरी जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर जनपद सदस्य बलवंत मेडा प्रतीक शाह विक्रम नायक दिनेश मेवाड़ भीम पलिया सरपंच  श्रीमती अंजू मेडा काकरादरा  सरपंच तान सिंह वसुनिया सुमेर बवेरिया आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.