नगर व अंचल में देर शाम तेज बारिश के साथ ओले गिरे, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे

May

रितेश गुप्ता, थांदला
गुरुवार को सुबह सूरज की बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रही एवं शाम होते होते ही मौसम ने करवट बदली एवं ठंडी हवाएं चलने लगी। साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई एवं कई जगह तेज बारिश भी हुई व ओले भी गिरे। गौरतलब है कि अंचल के ग्रामीण अपने खेतों में गेहूं फसल की कटाई इस समय कर रहे हैं और अचानक बारिश व ओले गिरने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। कई जगह तेज बारिश हुई है जिससे किसानों के खेतों में गेहूं की काटी गई फसल पड़ी है जो भीग चुकी है। मौसम के बदलाव ने अचानक वैसे अंचल का माहौल खुशनुमा बन चुका है, लेकिन किसान खासे चिंतित है।