पांचकानाका बना दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र, जिम्मेदार बेपरवाह

- Advertisement -


भूपेंद्रसिंह नायक पिटोल

बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे क्रमांक 47 पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं होने वाली जगह पर दोपहर 1बजे गुजरात से नागदा जा रहा ट्रक ट्राला क्रमांक एमएच 04 ईबी 46 95 टूलेन से फोरलेन पर उतरते ही असंतुलित होकर पलटी खा गया जिसमें पेपर की कच्चे उत्पाद की गठान भरी हुई थी, जो पलटी खाते ही रोड की साइट पर गिर गई। अगर यह ट्राला रोड पर पलटी खा जाता तो या पेपर की गठन भी रोड के बीचो बीच आ जाती तो फिर घंटों ट्रैफिक जाम हो जाता । ट्राला के चालक आशीष राम अजो दरा उम्र 35 वर्ष के सिर में चोट लगी जैसे ही ट्राला पलटी खाने की सूचना पुलिस चौकी पिटोल पर लगी। पुलिस चौकी से आरक्षक अशरफ एवं अनिल मुवेल ने मौके पर जाकर घायल ड्राइवर को 108 की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर पहुंचाया । बरसों से आए दिन इसी जगह पर छोटी-बड़ी गाड़ियां मैं आपस टक्कर होती है या फिर पलटी खा जाती है उपचुनाव के चलते रोजाना दोनों राजनीतिक दलों के नेता पिटोल क्षेत्र के दौरे पर हैं । वही चुनाव के चलते प्रशासनिक अमले के बड़े अधिकारी भी पिटोल क्षेत्र का भ्रमण करते हैं परंतु बावड़ी फाटे और पांच का नाका रोड की सुध लेने वाला कोई नहीं 500 मीटर के टूलेन रोड के बीचोबीच बड़े गड्ढे बने हुए हैं अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढों को भी भरवा दिया जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

)