पशु चिकित्सा शिविर में सैकड़ों पशुओं का इलाज कर दी जानकारियां

May

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
रामा ब्लॉक के गांव छापरी में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा निकरा परियोजना के तहत गांव छापरी में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ डॉ. आईएस तोमर व डॉ.महेंद्रसिंह जादोन, पशु चिकित्सा डॉ.चंदन कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. जादोन ने ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि किसान अपने पशुओं को समय-समय पर टीकाकरण करवाए इसी के साथ कृमिनाशक दवाई पिलाए। वहीं उन्होंने घरेलू पालतु पशुओं के खान-पान व स्वास्थ्य की विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया तथा जानकारी प्राप्त की। साथ ही शिविर में पालतु पशु गाय, भैंस, बकरियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के रविंद्रसिंह सिकरवार योगेश कुमार साहू, पशुपालन विभाग के जीएस नर्वे, मंत्री बदेसिंह भूरिया एवं रावे की छात्रों ने सहभागिता की।