पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा; किया हॉस्पिटल का निरीक्षण; बैठक लेकर दिए अधिकारियो को निर्देश …

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
नवागत कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज प्रातः 10:30 बजे प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के हाथों जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने के पश्चात मिश्रा ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, उसके बाद उन अधिकारियों की एक बैठक ली जिनकी अभी तक टीकाकरण में ड्यूटी नहीं है, बैठक के पश्चात मिश्रा ने कलेक्ट्रेट के बगीचे में पौधारोपण किया एवं उसके तत्काल बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया..
निरीक्षण में अस्पताल से जुड़े अधिकारियों को मिश्रा ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की खपत बढ़ाई जाए, अभी तक जो 30 ऑक्सीजन बेड है उसकी क्षमता 60 बेड की जाए.. इसके साथ ही कोविड-19 के लिए जो विशेष आईसीयू का निर्माण किया गया है उसे 24 घंटे में शुरू करने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाए एवं टेस्टिंग कराने आये लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, पंचायत स्तर पर जो टीकाकरण का काम शुरू हुआ है उसमें जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है उन्हें पूरी तन्मयता के साथ टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए.. टीकाकरण करवाने आए लोगों कि ज्यादा संख्या होने पर प्रतीक्षा करने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.