पतंजलि योग शिविर में जुटे सैकड़ों ले रहे योगा का लाभ

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट
समस्त बीमारियों का इलाज योग और आयुर्वेद से 18 अगस्त से 20 अगस्त तक नि:शुल्क योग शिविर चल रहा है जिसमें पतंजलि योग पीठ से आए हुए योगाचार्य आचार्य विश्वामित्रार्यजी ने योग व आयुर्वेद से मदरानी ग्रामवासियों का अवगत करा रहे, जिसमें लगभग 100 से अधिक शिविरार्थी लाभ ले रहे हैं। आचार्यजी ने बताया कि योग व आयुर्वेद हमारी भारत की संस्कृति रही है और डायबिटीज, पाईल्स, किडनी-लीवर, माईग्रेन की समस्या व आसाध्य रोगों का इलाज योग व आयुर्वेद से ठीक होता। इस आदिवासी अंचलों में लोग अनेक प्रकार बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्हें योग प्राणायाम व व्ययाम करने जरुरत है अगर खान-पान रहन सहन व साफ सफाई में अगर ध्यान दे तो लोग कम बीमार होंगे और स्वास्थ्य लाभ होगा। कल आचार्यजी जंगली जड़ी-बूटियों का ज्ञान दिया गया जिसमें घरेलू उपचार ए गांव व के आसपास मिलने वाले जड़ी-बूटी से रोगों का इलाज बताया कल शाम के समय बच्चों व ग्रामीणों के सहयोग से योग जागरण रैली भी निकाली गई जिसमें सुबह 6 से 7.30 बजे तक योग शिविर में आने के लिए प्रेरित किए। आज के योग शिविर में गांव के सरपंच पांगला चारेल, नटवर भाई, प्रकाश भाई डामोर, मकना भाई, पत्रकर मनोज खान, हितेन्द्र पंचाल व छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने योग व प्राणायाम किए। इस शिविर का समापन 20 सितम्बर को सुबह आयुष्काम महायज्ञ के साथ सम्पन्न होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.