एसपी ने कल्याण धाम पर रोपे पौधे, दिलवाया पेड़ बनाने का संकल्प

May

झाबुआ लाइव के लिए कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
कल्याणपुरा कस्बे के झाबुआ रोड पर पुनईमाता की डूंगरी के नाम से विख्यात डुंगरी पर कल्याण धाम में एसपी महेशचंद्र जैन ने करीब 200 पौधों को अपने साथ लेकर पहुंचे और पौधारोपण किया। गौरतलब है कि इसके पूर्व कल्याणपुरा में एसपी जैन आए तब उन्होंने कहा कि वे कल्याण धाम पर पौधारोपण करेंगे। जन सहयोग व कल्याण धाम सेवा समिति के सदस्यों के माध्यम से पौधा रोपण किया और साथ ही मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठकर के पश्चात सभी ग्रामीणों के साथ भोजन प्रसादी का लाभ लिया। इस दौरान उपस्थिजनों से एसपी ने संकल्प दिलवाया कि पौधों की नियमित देखभाल इन्हें पेड़ बनाने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करेंगे। एसपी ने कहा कि कुछ समय बाद यहां हरियाली दिखे पीपल, नीम सहित अन्य छायादार वृक्ष बने जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। इस मौके पर जन प्रतिनिधि, पत्रकार, नगर के व्यापारी वर्ग के अलावा कल्याणपुरा थाना प्रभारी एम एल गौड़, एएसआई भाबर, एसआई सोलंकी सहित पुलिस स्टाफ व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।