नेहरु युवा केंद्र की खेल प्रतियोगिता में बालक छात्रावास सिरमौर

0

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट-
पिटोल शाउमा विद्यालय में अंतर युवा खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने कबड्डी, खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। नेहरु युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो व रस्साकशी सभी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मश: बालक छात्रावास ए विजेता रही वहीं रुकेश इलेवन उपविजेता रही। कबड्डी में 8 टीमों ने व खो खो में 4 टीमों ने अपने पंजीयन करवाए थे। प्रतियोगिता में पिटोलबडी, पिटोलछोटी, बावडी, कालाखुंट, कालिया, भीमफलिया, खेडी, रेता, मांडली के विद्यालयीन छात्रों ने भाग लिया। स्पर्धा नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक करणसिंह सोनगरा, लेखपाल अवधेश जोशी, के निर्देशन में पीटीआई चेतन्यसिंह परमार व सलीम रजा नकवी, हेमराज गणावा, जसवन्तसिंह नायक व सूरज आईडीया ने संपन्न करवाई। स्पर्धा का शुभारंभ सरपंच काना गुंडिया व कुंवर निर्भयसिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया व समापन में सोनगरा व अवधेश जोशी द्वारा पुरुस्कार वितरण कर खिलाडिय़ों को किट वितरित किए। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष पेमा भाबोर नें बताया कि परीक्षा के दौर में इस तरह के आयोजनों को टालकर ऐसे समय में करवाना चाहिए, जिससे अधिकांश खेल प्रतियोगियों को खेलने का मौका मिल सके चूंकि ऐसे आयोजन ही विद्यालयीन खिलाडिय़ों को आगे बढने का मौका देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.