नेशनल लोक अदालत 14 फरवरी को

0
झाबुआ. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार भरत पी.माहेश्वरी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मागदर्शन में जिला न्यायालय झाबुआ तथा तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में 14 फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 
इन प्रकरणो का होगा निराकरण
धारा 138 परक्रम्य लिखित अधिनियम के अन्तर्गत चेक बाउंस के प्रकरण, बैंक वसूली के लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो का निराकरण किया जाएगा। पक्षकार आगामी नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणो का निराकरण कराकर लोक अदालत का लाभ ले।
प्रकरणो के निराकरण हेतु खण्डपीठे गठित
लोक अदालत में राकुमार चौहान व्यवहार न्यायधीश वर्ग-2 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खंडपीठ झाबुआ, हरिओम अतलसिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खण्डपीठ थांदला, महेश कुमार चैहान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, खंडपीठ पेटलावद  द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.