नालियों के निर्माण में पक्षपात से ग्रामीणों मे आक्रोश

0
- इस तरह नाली निर्माण नही करने पर घरो को पानी सड़को पर जाएगा।
– इस तरह नाली निर्माण नही करने पर घरो को पानी सड़को पर जाएगा।

मामला रायपुरिया घोडाथल प्रधानमंत्री सडक का
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया से घोड़ाथल सड़क निर्माण के तहत ग्राम की नई कॉलोनी मेप्रधानमंत्री सड़क योजना मे बनाए गए सीसी रोड के निर्माण के बाद सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा नालियों के निर्माण में पक्षपात किया जा रहा है जबकि नियमानुसार सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जाना हे। ग्रामीणों के आरोप लगाया की मोहल्ले के कुछ लोगों के कहने पर पर ठेकेदार नालियो के निर्माण मे पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है और सड़क के एक छोर पर ही नालियों का निर्माण कर रहा हे मोहल्लेे के ग्रामीण मजुंलाबाई मेहसन, रामु, जमनाबाई, लिलाबाई, कलावती, योगेेश, संतोषी, उमा, हंसराज, देवचन्द्र, रूगनाथ आदि नेअपनेघरो के सामने नालिया का निर्माण करवाने के लिए ग्राम पंचायत ओर पेटलावद एसडीएम को मामले की जानकारी देकर सड़क के दोनों छोर पर बिना पक्षपात करे नाली निर्माण करवाने का आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया सड़क की एक साइड जहां ठेकेदार नाली का निर्माण नहीं करना चाहता हे वहा के अधिकांश रहवासियों के घरों मे पानी की निकासी सड़क की और है, यदि ठेकेदार यहा नालियों का निर्माण नहीं करता हे तो घरो का गंदा पानी सडको पर आएगा जिससे गंदगी के साथ राहगीरों को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ेगी।
नाली का निर्माण जरूर होगा
मामले की जानकारी मिली हेयदि जनता चाह रही है और प्रधानमंत्री योजना में नाली बन रही तोनाली का निर्माण जरूर होगा इसमें कोई पक्षपात नहीं होने देंगे। मैं सब इंजीनियर से इस बारे में बात करूंगा और आवश्यकता पडी तोपटवारी, आरआई की भी मदद ली जाएगी।
                                 – सीएल सोलकी एसडीएम पेटलावद

Leave A Reply

Your email address will not be published.