नवीन शिक्षा सत्र में अप्रैल माह में ‘बिना पुस्तक-जॉयफुल लर्निंग’ के तहत होगी पढ़ाई, शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
शास्कीय हाईस्कूल खरडूबड़ी में संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण संकुल पर रखा गया जिसमें नवीन सत्र की तैयारी के बारे में बताया गया 1 अप्रैल को शिक्षक एवं पालक की बैठक आयोजित की जाएगी। अप्रैल माह में बिना पुस्तक से पढ़ाई जॉय फुल लर्निंग गतिविधि के आधार पर अप्रैल माह में पढ़ाई करवाई जाएगी। नवीन सत्र की तैयारी के बारे में बताया गया प्रशिक्षण रेणु कसावा सीएसी, दिनेश सीएसी, शंकर सिंह राठौर, संकुल प्रभारी कैलाश पाटीदार, हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलंकी की उपस्थिति में रखा गया।
)