नवरात्रि के शुभ अवसर पर कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में पधारे पीपलखूंटा के महंत श्री दयारामजी महाराज

0

झाबुआ लाइव

इन दिनों क्षेत्र में धर्म मई माहौल बना हुआ है क्योंकि हिंदू संस्कृति का सबसे पवित्र पर्व नवरात्रि चल रही है। ऐसे  में शुक्रवार शाम कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में माताजी प्रांगण में मालवा प्रांत के दाड़की वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध  पीपलखूंटा आश्रम के महंत श्रीश्री 1008 दयाराम जी महाराज का आगमन हुआ।

इस अवसर पर कालिका माता मंदिर समिति के गादीपति सतीश भाई अजनार ने गुरुदेव के चरण पूजन कर स्वागत किया। पश्चात माताजी की महा आरती भी महंतश्री के सान्निध्य में उतारी गई। उसके बाद एक धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें महंत श्री गुरुदेव का एवं पीपलखूंटा आश्रम से आए संत महात्माओं का भी गादीपति श्री सतीश भाई अजनार समिति के श्री मंगल सिंह अजनार, टिंकल कहार, जितेंद्र प्रजापत, राम मंदिर के पुजारी कमलेश दास बैरागी, हेमेंद्र प्रजापत, कालू सिंह चौहान, राहुल लाखनसिंह, राजपूत आदि ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया।

पश्चात श्री अजनार ने उपस्थित गुरुजनों एव उपस्थित जन मानस स्वागत उद्धबोधन किया। उसके बाद पीपलखूंटा के महंत श्री गुरुदेव ने संबोधित करते हुए वर्तमान की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहने को कहा। उन्होंने कहा कोई भी उपलब्धि  प्राप्ति के लिए त्याग प समर्पण अति आवश्यक है। बिना त्याग के भक्ति मार्ग बड़ा दुर्लभ है। इस स्थान के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस क्षेत्र के समस्त धर्मावलंबियों का भी आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पारा एक धर्म नगरी है और इसकी चारों दिशाओं में मंदिर विराजमान है और ऐसे में  श्री अजनार ने इस स्थान को भी माता जी की आराधना कर आने वाले भक्तों के लिए एक सुखद एवं स्मरणीय स्थान बना दिया है और यह आप लोगों के हाथ में है किसका धर्म लाभ समय-समय पर आप सभी माता बहनों आसपास के ग्रामीण जन एवं नगरवासी समय-समय पर लेते रहे। कार्यक्रम का संचालन सीबी लाइव संपादक अशोक बलसोरा ने किया। आभार अध्यापक दिनेश चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.