नवरात्रि के शुभ अवसर पर कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में पधारे पीपलखूंटा के महंत श्री दयारामजी महाराज
झाबुआ लाइव
इन दिनों क्षेत्र में धर्म मई माहौल बना हुआ है क्योंकि हिंदू संस्कृति का सबसे पवित्र पर्व नवरात्रि चल रही है। ऐसे में शुक्रवार शाम कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में माताजी प्रांगण में मालवा प्रांत के दाड़की वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध पीपलखूंटा आश्रम के महंत श्रीश्री 1008 दयाराम जी महाराज का आगमन हुआ।

इस अवसर पर कालिका माता मंदिर समिति के गादीपति सतीश भाई अजनार ने गुरुदेव के चरण पूजन कर स्वागत किया। पश्चात माताजी की महा आरती भी महंतश्री के सान्निध्य में उतारी गई। उसके बाद एक धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें महंत श्री गुरुदेव का एवं पीपलखूंटा आश्रम से आए संत महात्माओं का भी गादीपति श्री सतीश भाई अजनार समिति के श्री मंगल सिंह अजनार, टिंकल कहार, जितेंद्र प्रजापत, राम मंदिर के पुजारी कमलेश दास बैरागी, हेमेंद्र प्रजापत, कालू सिंह चौहान, राहुल लाखनसिंह, राजपूत आदि ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया।
