नल-जल योजना के अधूरे पड़े कार्य 90 लाख की योजना खटाई में, नहीं मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

- Advertisement -

गगन पांचाल, कल्याणपुरा

नगर के लिये करीब एक वर्ष पहले करीब 90 लाख की नल जल योजना स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण भी चालू होकर प्रगतिशील था मगर लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य न के बराबर चल रहा है जिसमे पाइप लाइन करीब 6 किमी पूरे नगर में बिछाई जाना थी, पर ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि आज तक आधी लाइन भी नही बिछाई गई और ना ही लोगों के घर तक नल पहुंच पाए। ठेकेदार द्वारा जिन लोगो को यहां कार्य के लिए जिम्मेदारी सौंपी है, जब हमने उनसे बात की तो वह भी सही जवाब नही दे पाए। सिर्फ इतना कहा कि आने वाली 10 तारीख तक इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा, पर सवाल यह उठता है कि जबनल जल को पाइप लाइन पूरी बिछाई नहीं गई और न तो लोगो को नल कनेक्शन दिए गए तो यह कार्य पूर्ण कैसे होगा। इस संबंध में पीएचई के अधिकारी जैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार अपना कार्य नही कर रहा है, तो हम भी क्या कर सकते है। उसने अपने क्षेत्र में जहां जहां इस योजना का कार्य लिया सभी जगह अधूरा पड़ा है फिर भी में चर्चा कर कल्याणपुरा का कार्य जितनी जल्दी हो सके पूर्ण करवाऊंगा। वही कल्याणपुरा के सरपंच शंकर हटिला ने इस संबंद में बताया कि पंचायत की तरफ से हमने कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के लिए लेटर सबंधित को भेजा गया है जल्द ही कार्य पूर्ण होगा।

)