नगर पालिका परिषद झाबुआ के नाम निर्देशन पत्र की वापसी का समय हुआ खत्म, देखिए किस वार्ड से कितने प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में..

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा को आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नगरपालिका झाबुआ में नाम निर्देशन पत्रों की जांच के आज 15 सितम्बर को अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारिख को 55 आवेदन वापस लेने हेतु प्राप्त हुए है।
नगरपालिका झाबुआ में कुल 117 आवेदन भरे गए थे। जिसमें आज 55 आवेदन वापस हुए है। शेष 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 01 मे 07 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 02 आवेदन वापस हुए। शेष 05 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 02 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 03 मे 10 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 03 आवेदन वापस हुए। शेष 07 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 04 मे 06 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 03 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 05 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 06 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 05 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 07 मे 05 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 08 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 06 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 09 मे 06 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 10 मे 09 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 05 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 11 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 12 मे 02 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 13 मे 10 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 08 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 14 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 15 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 16 मे 07 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 06 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 17 मे 05 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 02 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 18 मे 09 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 07 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा एवं एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग उपस्थित थे।

आज शाम को किस वार्ड से कौन भाजपा – काँग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशी है, उनके नामों की सूची भी हम जारी करेंगे।