पारा के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खरडूबड़ी के ग्रामीणों में खौफ, युवाओं ने बंद करवाया बाजार

- Advertisement -

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी

पारा में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिलने से खरडूबड़ी के ग्रामीण खौफजदा है। गौरतलब है कि रविवार को कोविड-19 के सेंपल लिए गए थे, जिसके बाद दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संक्रमित व्यक्ति की हिस्ट्री की जांच की गई है जो खरडूबड़ी में भी एक दिन पहले आए थे व कुछ व्यापारियों व लोगों से मिले थे, जिसके बाद कुछ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। अब ग्राम के जागरुक युवाओं ने बाजार नहीं खोलने की अपील के बाद ग्राम पंचायत ने फिलहाल बाजार बंद कर दिया है। जागरुक युवा विनोद भूरिया, उमेश डामोर, कापसिंग भूरिया, पिंटू डामोर, सेना डामोर, सोबान डामोर, राजेंद्र भूरिया, राजेश डामोर, सोबान डामोर, रमेश डामोर, मडिया डामोर, सोनू पंचाल ने ग्रामीणों से बेवजह बाजारों में न घूमने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना न करने की अपील की है तथा खरडूबड़ी के बाजार शाम 5 से 7 बजे तक खोलने की मांग ग्राम पंचायत व प्रशासनिक अधिकारियों से की है।