दो अफीम तस्करों से नारकोटिक्स विंग की टीम ने दो लाख 70 हजार रुपए का मादक पदार्थ अफीम किया जब्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क
मध्यप्रदेश पुलिसकी नारकोटिक्स शाखा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों के अवैध व्यापार अंकुश लगाए जाने हेतु सतत वृहद स्तर पर जब्त की कार्रवाई की जा रही है जिससे क्षेत्र के तस्करों में खौफ है तथा काफी हद तक तस्करी पर लगाम लग गई है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक वीके सिंह, मप्र पुलिस तथा नारकोटिक्स विंग प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल अजय कुमार शर्मा तथा के मार्गदर्शन तथा जीजी पांडे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर मीना चौहानके नेतृत्व में नारकोटिक्स शाखा नीमच इकाई द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें मादक पदार्थ अफीम को जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रभावी कार्रवाई में नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच प्रभारी उनि मोहम्मद रऊफ खान एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालाजी मंदिर के पास ग्राम गुराडिया देदा थाना बायडीनगर जिला मंदसौर पर आरोपी विनोद पिता खिमराज मालवीय आयु 26 वर्ष निवासी हतुनिया अफजलपुर जिला मंदसौर, राजेश पिता गणपतलाल मालवीय आयु 24 वर्ष ग्राम जमुनिया को 1 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मय बाइक एमपी 14 एनबी 1730 के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी लेने पर नकदी 500 रुपए, मिले।प्रकरण की विवेचना जारी है, आरोपीसे जब्त अफीम की स्थानीय कीम 2 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक मो.रऊफ खान, प्रआर कृष्ण कुमारसिंह परिहार, प्रआर जावेद खान, आर नंदकिशोर वर्मा, आर लाखनसिंह, आर. निरंजनसिंह चंद्रावत, आर वीरेंद्रसिंह, आर धर्मेन्द्र यादव, आर रुपेश, आर विकास आर्य, आर रविंद्र सिंह, आर महेश राव का योगदान सराहनीय रहा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स विंग पुलिस भोपाल द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।
)