दूसरी लहर खतरनाक : झाबुआ जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक साथ 47 नए कैस आये सामने …

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कोरोना की दूसरी लहर जिस गति से बढ़ रही है। जिससे चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन के होश उड़ गए है। साथ में चिंता भी बढ़ी है। खास बात यह है कि पहली लहर की बजाए दूसरी लहर की गति में तेजी है। दूसरी ओर से टीकाकरण अभियान भी जारी है,लेकिन नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना गंभीर विषय भी है।
आज आई कोरोना जांच सैम्पलों की रिपोर्ट में जिलेभर में 47 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आये है, यह एक बडी चिंता का विषय है। जिला प्रशासन ने लोगो से सावधानी बरतने की अपील की है। यह जानकारी सीएमएचओ जयपालसिंह ठाकुर ने दी।

अब शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर की रफ्तार तेज है। प्रशासन के लिए भी यह चिंता की बड़ी वजह है। मार्च 2021 से संक्रमण की दूसरी लहर काफी तेज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.