दिव्यांगों के लिए ब्लाक स्तर पर आयोजित शिविर; अब चयनितों की होगी जांच और कृत्रिम अंग भी किये जायेंगे भेंट …

- Advertisement -

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live

भारत सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय की एडीप योजना के अंतर्गत जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर दिव्यांगजनों को सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरण वितरण करने हेतु चिन्हित करने के शिविर आयोजित किए गए जिसमें एलिम्को जबलपुर व उज्जैन तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ के तकनीकी कर्मचारियों द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरणों के लिए चयनित किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण दिनेश वर्मा ने बताया कि विभिन्न जनपद स्तरों पर आयोजित शिविरों में निम्नानुसार दिव्यांग जनों को लगभग 2 करोड़ रुपए के लागत के सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरणों का वितरण किया जावेगा जिसमें झाबुआ के 364 हितग्राहियों को 30.15 लाख थांदला के 240 हितग्राहियों को 20.31लाख पेटलावद के 476 हितग्राहियों को 40.14 लाख राणापुर के 490 हितग्राहियों को 43.07 लाख रामा के 323 हितग्राहियों को 29.35 लाख व मेघनगर के 412 हितग्राहियों को 33.97 लाख इस प्रकार जिले के कुल 2304 दिव्यांग हितग्राहियों को 1.97 करोड़ राशि के सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से शीघ्र ही जिला स्तर पर वृहत शिविर आयोजित कर किया जावेगा साथ ही श्री वर्मा ने इन शिविरों में दिव्यांगजनों के हित में अपना सफल सक्रिय सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं मीडिया साथियों तथा अधिकारी कर्मचारियों का आभार मानते हुए आगामी शिविरों में भी इसी प्रकार सक्रिय सहयोग कर सेवा में सहभागिता का आह्वान किया l