तीन दिनी हनुमान जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

May

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पिटोल गांव से 1 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बसे हनुमानगढ़ी पर हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें 9 तारीख को शाम 4 बजे हनुमानगढ़ से हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें जिसमें नगर के सभी वर्ग, धर्म के लोगों ने स्वेच्छा से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखा एवं शोभायात्रा को सफल बनाया। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पुन: हनुमानगढ़ी पहुंची। इसके पश्चात आरती कर प्रसादी वितरण की गई। दूसरे दिन रात्रि में ग्रामीणों के द्वारा भजन मंडली का आयाजन किया गया। अन्तिम दिन 11 तारीख को सुबह 5.30 बजे मंगल आरती हुई जिसमें नगर के सभी लोगों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात हवन पूजन कर मन्दिर पर नवनिर्मित शिखर पर ध्वजारोहण एवं कलश स्थापना की गई तथा दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पिटोल समेत समीप के गांवों एवं गुजरात राज्य के आदिवासी ग्रामीणों करीब 40 गांंवों के ग्रामीणों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। भंडारा दोपहर 12 बजे से शाम 6.30 बजे तक चला।