तीन सप्ताह से रेलवे स्टेशन की सफाई नहीं होने से, स्टेशन कचरे की जद में

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदलारोड से बुरहान जादलीवाला की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन को थांदला रोड स्टेशन पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। बीते 3 सप्ताह से ज्यादा से यहां कोई सफाईकर्मी नहीं है पूर्व में जो कर्मचारी स्टेशन की सफाई करते थे उनसे मालूम पड़ा की सफाई का काम ठेकेदार के अंडर में होता है और उनके ठेकेदार ने उन्हें 3 माह से वेतन नहीं दिया इसलिये उन्होंने काम बंद कर दिया है। थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह कचरा बिखरे पड़ा है। रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय पर जगह-जगह कचरा बिखरा होने से यात्रियों को कचरे के बीच ही बैठना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि हमने अपने स्तर पर रतलाम पत्र लिख कर सूचना कर दी है।