तपस्वी पंच कलावती जैन -प्रीति जैन ने पशुओं के पानी के लिए गांव में रखे 10 टब

May

पारा। ग्राम पंचायत पारा शीघ्र ही ग्रामवासियों को मात्र 10 रुपये प्रति बैरल की दर से पानी देने की शुरुआत कर रही है, इसके पहले निजी टेंकरों से ग्राम में 20 रुपये बैरल पानी वितरित किया जाता था। ग्राम पंचायत सरपंच इंदुबाला डामोर ने बताया कि नगर में 3 टेंकरों से इस व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा साथ ही सोमवार से बस स्टैंड पर आदिनाथ प्याऊ का शुभारंभ भी किया गया। ग्राम पंचायत पारा द्वारा संचालित इस प्याऊ में यात्रियों तथा अन्य सामान्यजन को आरओ का पानी पिलाया जाएगा।

तपस्वी पंच ने बांटे टब-सोमवार को पारा में वर्षीतप तपस्वी तथा वार्ड क्रमांक 5 की पंच सुश्राविका कलावती राजमल जैन तथा वार्ड क्रमांक 14 की पंच प्रीति दीपेश जैन की ओर से पशुओं के पीने के पानी के लिए ग्राम में 10 बड़े आकार के टब दिए गए। ये टब उन लोगो को दिए गए जो अपने ट्यूबवेल से इनमे प्रतिदिन पानी भर कर रखेंगे। इस अवसर पर पारा भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह डामोर, उपसरपंच दीपेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष अमृतलाल राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल जैन, नटवर पांचाल, राजेन्द्र पगारिया, कांतिलाल टेलर, लता जैन, मनोज सोनी, गौरव कोठारी, रामचन्द्र प्रजापत आदि उपस्थित थे।