डॉ. वाहिद फराज की बहुप्रतिक्षित ‘कुन्बा’ का विमोचन 22 को भोपाल में

0

झाबुआ। मशहूर शायर डॉ.वाहिद फराज की बहुप्रतिक्षित कृति ‘कुन्बा’ का विमोचन समारोह स्वराज भवन टीटी नगर भोपाल में 22 जुलाई को दोपहर 11 बजे आयोजित किया जाएगा। डॉ.फराज की उक्त कृति का प्रकाशन उर्दू अकादमी भोपाल द्वारा किया गया है। इससे पूर्व फराज की दामन, मेरा वतन, नगमाते मुस्तफ़ा, और रूहे तौबा का प्रकाशन रिजवी किताब घर दिल्ली एवं बज़्मे सईद द्वारा किया गया है। फराज के संकलन सम्पादन में प्रमुख कृतियां गजल से रिश्ता, वन्दे मातरम्, क्रान्ति दूत आजाद, प्रतीती काव्य संकलन, पूर्वा अन्तर्राष्ट्रीय काव्य संकलन, मुशाईरों का सफर आदि काफी चर्चित हुई हैं। साथ ही डॉ. फराज की संस्था ऑल इण्डियम बज़्मे सईद झाबुआ द्वारा देश विदेश के नवोदित और वरिष्ठ साहित्यकारों को शायरे वतन और शाने अदब के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.