ठाकुर जोरावर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन एवं श्रद्धांजलि सभा

May

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

नगर में गत वर्ष 4 नवंबर को एक ऐसी विभूति का ब्रह्मलीन में विलय हुआ जिसकी कमी कभी पिटोल नगर में पूरी नहीं हो सकती । ऐसी विभूति ठाकुर जोरावर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर पिटोल नगर में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें पिटोल नगर के सभी समाज धर्म वर्ग के युवाओं एवं माता बहनों ने रक्तदान कर पुण्य लाभ लिया । जैसे के हमारे झाबुआ जिले में आदिवासी बंधुओं में रक्तदान के प्रति जागृति जगाने के लिए भी यह शिविर प्रेरणादाई था जहां बाजार में इस शिविर का आयोजन किया गया था । वहां सैकड़ों आदिवासी बंधुओं ने रक्तदान करते हुए इन युवाओं को देखा और जिज्ञासा बस पूछा कि यह यह लोग क्यों खून दे रहे हैं तब उन्हें बताया गया था की खून देने से कई लोगों की जिंदगी मौत के मुंह में जाने से बच जाती है । इस रक्तदान शिविर में पिटोल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए रक्तदान शिविर दोपहर 3 बजे तक कुल 62 यूनिट रक्तदान हुआ । इस कार्यक्रम में पिटोल के सभी समाज के लोगों लोग लबाना समाज नागर समाज प्रजापति समाज पंचाल समाज बोहरा समाज गारी समाज दलित समाज के लोगों ने रक्तदान किया । इस कार्यक्रम को के लिए सुबह से ही रक्त दाताओं में उत्सुकता थी रक्तदान शिविर के लिए पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंतिम बडोले, के साथ झाबुआ स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भी आए थे जिसमें डॉक्टर सावन सिंह चौहान, डॉक्टर राजेश डावर, ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर नटवरसिंह राठौड़, रमेश चंद्र सोलंकी, सौरभ सिंह बामणिया, संतोष पवार ने कुशलता पूर्वक इस आयोजन को सफल बनाया । इसके पश्चात सायं 5 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें पिटोल नगर के सभी समाज के लोगों ने स्वर्गीय ठाकुर जोरावर सिंह द्वारा नगर के विकास के साथ सामाजिक एकता राजनीतिक से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर गांव के हित में जो काम किए उनके जीवन में किए गए कार्यों का बखान किया गया । इस सभा में झाबुआ जिले की के तीर्थ स्थल तपोभूमि पिपल खुटा के संत दयाराम महाराज ने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि जब मैं उनके सानिध्य में आया तब मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला पीपल खुटा मंदिर के विकास में स्वर्गीय जोरा वर सिंह का बहुत बड़ा योगदान है । मैं उनको जीवन भर तक नहीं भूल पाऊंगा । इसी कड़ी में पिटोल के लोगों ने भी अपने विचार रखे जिसमें पिटोल के प्रथम नागरिक कान्हा गुंडिया, मन्नान अली बोहरा, पत्रकार भूपेंद्र सिंह नायक, पत्रकार विनय पंचाल, समाजसेवी एवं धर्म ज्ञाता बाल कृष्ण नागर, डॉ राहुल नगर आदि वक्ताओं ने ने अपने विचार रख कर श्रद्धांजलि दी ।

)