नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
झाबुआ मेघनगर रोड पर ग्राम करडावद बड़ी मैं एक चार पहिया वाहन असंतुलित होकर पलटी खाया है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं 5 साथी युवक घायल हुए हैं , जिसमें से एक और युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, मृतक युवक का नाम बिलाल शेख निवासी मेघनगर बताया जा रहा है, पांचों घायलों को जिला चिकित्सालय झाबुआ लाया गया है एवं प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है।
