झाबुआ में खोजी जाएगी खेल प्रतिभा, 31 जनवरी को होगा टैलेंट सर्च

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः आदिवासी क्षेत्र में व्याप्त नैसर्गिक खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रतिभा खोज योजनान्तर्गत 12 से 18 वर्र्षीय बालक/बालिकाओं की तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, हॉकी, कुश्ती खेलो की चयन प्रक्रिया दिनांक 31 जनवरी 2015 को प्रातः 10 बजे से बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के पीछे होगी। इसमें राज्यस्तर पर पदक प्राप्त खिलाडियों को प्राथमिकता रहेगी। अतः इच्छुक खिलाडी खेल पौशाक में अपनी उपलब्धियॉ व जन्म 5 वी या 8वी या 10 वी कि अंकसूची एवं निवास व जाति प्रमाण पत्रों की प्रमाणित सत्यप्रतिलिपि व मुल दस्तावेजो सहित भाग ले सकते है। इसके साथ ही दिनांक 31 जनवरी 2015 को ही तीरंदाजी सह प्रशिक्षण (डे बोर्डिंग) गैर आवासीय केन्द्र झाबुआ हेतु भी बालक/बालिकाओं के रिक्त पदों के लिये खिलाडियों का चयन प्रथक से किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला खेल अधिकारी श्री ओ.पी.हरोड मो. 9425967562 या केन्द्र प्रभारी श्री श्वेतांक वर्मा 9425046767 से सम्पर्क कर सकते है।

कृपया इच्छुक खिलाडी उक्त प्रतिभा खोज में दिनांक 31 जनवरी 2015 को प्रातः 10 बजे से पूर्व अपना पंजीयन करवा सकते है, निर्धारित समय के पश्चात चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.