झाबुआ नगर पालिका परिषद में हुआ PIC समिति का गठन, देखिये इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk

झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता शैलेंद्र सिंगार ने आज प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद रेखा अश्विन शर्मा को योजना, यातायात परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी,वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद अनिला बैस को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद विजय चौहान को राजस्व एवं वित्त एवं लेखा समिति, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी को सामान्य प्रशासन, आवास तथा पर्यावरण समिति, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद महेंद्र तिवारी को लोक निर्माण, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी सेवाएं, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद पर्वत मकवाना को जल कार्य एवं सीवरेज एवं वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद नरेंद्र राठौरिया को शहरी गरीबी उपशमन का दायित्व दिया गया है ।