झाबुआ जिले में जारी रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन; गाइडलाइन के अनुसार आदेश कल होंगे जारी

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live

देश मे लॉक डाउन 4.0 कल से शुरू होगा जो 31 मई तक जारी रहेगा। कोरोना जैसी महामारी को देश मे फैलने से रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन अपनी ओर से कड़े फैसले ले रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर प्रबल सिपाही ने आज फिर से जिला आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सख्त कदम उठाया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं, कि जो लॉक डाउन सम्पूर्ण लाकडाउन के रूप में 17 मई तक किया गया था, उसकी अवधि 31 मई तक जारी रहेगी।
कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने झाबुआ Live को बताया कि आज रात में सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने वाली है, इसी को ध्यान में रखते हुए अभी लॉक डाउन का आदेश जारी नही किया है। झाबुआ जिले में किन शर्तो को रखा जाएगा, इसका निर्णय कल दोपहर तक होगा। अब इंतजार भारत सरकार और मप्र सरकार के आदेश का है। आज जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हालांकि जब तक आदेश जारी नही हो जाता तब तक जो पहले सख्त लॉक डाउन किया गया था वह जारी रहेगा। जो दुकाने जिले में बंद थी वो सभी बन्द रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.