झाबुआ जिले में कल शाम से 10 दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन; इन पर रहेगी छूट, इन पर रहेगा प्रतिबंध…

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आज सुबह 9:30 बजे जिले के कोरोना वायरस को लेकर बनाये गए प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह ढंग की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद नवागत कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना की चैन को तोड़ने की लिए अब लॉकडाउन ( कोरोना कर्फ्यू ) बेहद आवश्यक है, इसलिए कल शुक्रवार शाम 6 बजे से 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया जा रहा है, इसमें कुछ छूट दी जाएगी जो इस प्रकार है,

पेट्रोल पंप, मेडिकल – केमिस्ट सुविधा, किराना ( होम डिलेवरी) , सब्जी एवं फल, दूध, माल, कच्चा समान के अंतरराज्यीय निर्यात, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड सेवा, टीकाकरण के लिए जाने वाले लोग, केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं निकाय के अधीन कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी एवं मेडिकल इमरजेंसी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.