भपेंद्र बरमण्डलिया@ झाबुआ Live
झाबुआ जिले में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इससे जिले के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।अब अन्य शहरों में अपना कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस ने अब खच्चरटोडी में भी अपनी आमद दर्ज करा दी है और अब अपने पांव पसार रहा है।
आज रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने की ख़बर से हड़कंप मच गया है। डॉ शैलसी वर्मा व डॉक्टर विनोद नायक ने बताया इनमे 3 महिला है और 3 पुरुष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वरा इनके संपर्क में आने वालो को भी क्वारींटिन किया जाएगा। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो को आयसुलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आपको बता दे कि बीते 4 महीनों से कोरोना वायरस से अछूते रहे झाबुआ जिले अब एक के बाद एक करकर कोरोना पेशेंट निकल रहे है। कोरोना (Corona) संक्रमण ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
हमारी अपील है कि कोरोना अभी गया नहीं है, इससे डरें नहीं. लेकिन बचाव के सभी उपायों की पालन अनिवार्य रूप से करें, ताकि संक्रमण नहीं फैले।
input: विपुल पांचाल