जिस व्यक्ति ने भागवत के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतार लिया, उसका जीवन धन्य हो गया : ममताजी पाठक

0

राहुल पाटीदार, करवड़

जिस व्यक्ति ने भागवत के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतार लिया, उसका जीवन धन्य हो गया जो भागवत का श्रवण करते हैं उनके पापों का नाश होता है।उक्त प्रवचन करवड के समीप माताजी मंदिर जीरावलीया में चल रही भागवत कथा के दौरान कथावाचक ममता  पाठक द्वारा कही गई उन्होंने भागवत का मनुष्य जीवन पर बड़ा प्रभाव बताया है भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई।कलश यात्रा करवड़ बस स्टैंड पर स्थित हनुमान मंदिर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई माताजी मंदिर जीरावला पहुंची कलश यात्रा में कमलेश गरवाल अपने सिर पर भागवत गीता सिर पर रख कर चल रहे थे। बालिका एवं महिलाएं सिर पर कलश रखकर बैंड बाजों के साथ और बग्गी में विराजमान कथावाचक ममता  पाठक थे। शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। आज की आरती का लाभ हीरालाल पटेल एवं प्रकाश पटेल द्वारा लिया गया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र जी केरावत द्वारा किया गया।माताजी मंदिर समिति द्वारा अधिक से अधिक ग्रामीण जनों को भागवत कथा में आने का अनुरोध किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.