सिंहस्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को आ रहीं परेशानी, कांग्रेस करेगी आंदोलन
झाबुआ। जिले की खराब एवं जर्जर सड़कों को लेकर जिला कांग्रेस ने तीव्र विरोध जताया है। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि इन दिनों उज्जैन में सिंहस्थ चल रहा है और खराब सड़कों पर सफर करने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति पर जिला कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिपं एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने बताया कि षहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर मेघनगर नाके से लेकर फूलमाल तक सड़कों पर सैकड़ों बड़े गड्ढ़े व्याप्त है। सड़कों के किनारे उखडे रहे है। इसके अलावा फुलमाल से पिटोल तक भी मार्ग की अत्यधिक खस्ताहालत है। सड़क से वाहनों के निकलने पर धूल के बड़े-बड़े गुब्बार उड़ते है और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते है। इसी प्रकार अनास नदी से लेकर देवझिरी तक भी मार्ग की अत्यधिक जर्जर स्थिति है। मोहनपुरा एवं गड़वाड़ा में मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े व्याप्त है, जो दुर्घटनाओं को न्यौता देते दिखाई पड़ते है। यहीं स्थिति कॉलेज मार्ग से महर्षि विद्या मंदिर तक की सड़क की भी है, जहां सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने से वाहन चालकों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिलेभर में सड़कों की दयनीय स्थिति है। जहां खस्ताहाल सड़कों के कारण वाहन चालकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंहस्थ के चलते हो रहीं अधिक परेशानी
भूरिया ने आगे बताया कि 22 अप्रेल से उज्जैन में सिंहस्थ शुरू हो गया है। सिंहस्थ में शामिल होने के लिए देशभर से लोग पहुंचते है। मप्र सहित आसपास के गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से भी लोग सिंहस्थ जा रहे है और जिले से वाहनों से गुजरने पर उन्हें सड़कों की खराब हालत के कारण काफी परेशानी हो रहीं है। निरंतर दुर्घटनाएं भी घटित हो रहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता शंकरसिंह भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्र्ष भट्ट, आचार्य नामदेव आदि ने भी जिले की सड़कों की खराब हालत को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
Next Post