सिंहस्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को आ रहीं परेशानी, कांग्रेस करेगी आंदोलन
झाबुआ। जिले की खराब एवं जर्जर सड़कों को लेकर जिला कांग्रेस ने तीव्र विरोध जताया है। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि इन दिनों उज्जैन में सिंहस्थ चल रहा है और खराब सड़कों पर सफर करने में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति पर जिला कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जिपं एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष भूरिया ने बताया कि षहर से गुजरने वाले हाईवे मार्ग पर मेघनगर नाके से लेकर फूलमाल तक सड़कों पर सैकड़ों बड़े गड्ढ़े व्याप्त है। सड़कों के किनारे उखडे रहे है। इसके अलावा फुलमाल से पिटोल तक भी मार्ग की अत्यधिक खस्ताहालत है। सड़क से वाहनों के निकलने पर धूल के बड़े-बड़े गुब्बार उड़ते है और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते है। इसी प्रकार अनास नदी से लेकर देवझिरी तक भी मार्ग की अत्यधिक जर्जर स्थिति है। मोहनपुरा एवं गड़वाड़ा में मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े व्याप्त है, जो दुर्घटनाओं को न्यौता देते दिखाई पड़ते है। यहीं स्थिति कॉलेज मार्ग से महर्षि विद्या मंदिर तक की सड़क की भी है, जहां सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने से वाहन चालकों को बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिलेभर में सड़कों की दयनीय स्थिति है। जहां खस्ताहाल सड़कों के कारण वाहन चालकों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंहस्थ के चलते हो रहीं अधिक परेशानी
भूरिया ने आगे बताया कि 22 अप्रेल से उज्जैन में सिंहस्थ शुरू हो गया है। सिंहस्थ में शामिल होने के लिए देशभर से लोग पहुंचते है। मप्र सहित आसपास के गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से भी लोग सिंहस्थ जा रहे है और जिले से वाहनों से गुजरने पर उन्हें सड़कों की खराब हालत के कारण काफी परेशानी हो रहीं है। निरंतर दुर्घटनाएं भी घटित हो रहीं है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया, रूपसिंह डामोर, गेंदाल डामोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता शंकरसिंह भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्र्ष भट्ट, आचार्य नामदेव आदि ने भी जिले की सड़कों की खराब हालत को लेकर अपना विरोध जाहिर किया है एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Trending
- अंतरवेलिया क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- गणतंत्र दिवस पर अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी और नृत्य में मारी बाजी
- गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई
- 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- एकता ग्रुप के बैनर तले हुआ झंडा वंदन, 12 वर्षों की सामाजिक सेवा की सराहना
- गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ झंडा वंदन, स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..?
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..? मंच से गायब रहे पंच, निजी स्कूल की बेरुखी — बना चर्चा का विषय..? अर्पित चोपड़ा, खवासा जहाँ पूरा देश 26 जनवरी को गर्व और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है वहीं झाबुआ जिले के खवासा गांव में इस बार यह राष्ट्रीय पर्व कुछ फीका-सा नजर आया। गांव में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कई चर्चाओं का दौर चलता रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पहुँची। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर बार की तरह इस बार भी प्रभात फेरी से लेकर मंच तक कई पंचों की अनुपस्थिति साफ नजर आई। जनप्रतिनिधियों की यह गैर मौजूदगी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एक निजी स्कूल की प्रभातफेरी को लेकर बेरुखी खासी चर्चा का विषय बनी रही। आमतौर पर इस देशभक्ति पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार स्कूल के बच्चे मुख्य कार्यक्रम से दूर नजर आए। उक्त निजी स्कूल का स्टॉफ कुछ बच्चों को लेकर सीधा कार्यक्रम में पहुंचा और मंच पर बच्चों की प्रस्तुति करवाकर इतिश्री करता दिखाई दिया। प्रतिवर्ष एबीवीपी द्वारा झंडा वंदन किया जाता है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया। यह भी नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। प्रभात फेरी के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपंच गंगाबाई खराड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। आगे का कार्यक्रम कन्या स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मंच पर भी कई पंचों की उपस्थिति नहीं दिखी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस मुख्य कार्यक्रम को लेकर पंचायत द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, खवासा में इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कहीं न कहीं कम नजर आया। पंचों की गैर हाजरी, परंपरागत प्रभात फेरी को लेकर स्कूल की बेरुखी लोगों को खटकती रही। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो सके।
- 77वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास एवं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीतू माथुर ने किया ध्वजारोहण
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
Next Post