अवैध रेत 1 लाख 37 हजार का लगाया जुर्माना

May

अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट- जिले में खनिज विभाग द्वारा गत दिनों आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहन के विरूद्ध 7 प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने 7 प्रकरणों में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना 1 लाख 37 हजार 500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा रेत का अवैैध परिवहन करने के कारण वाहन एमपी 09 जीएफ 1488 चालक शादाब खान 71 हजार 500 रुपए, दिनेश पटेल, कलतान पिता नाहरसिंह निवासी दरमपुरी जिला धार, सोनू, मोहसीन, भारत, करण पिता मांगीलाल से 11-11 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।