जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप (प्रथम चरण) सम्पन्न, 564 खिलाडियों ने की सहभागिता

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक-बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत कबड्डी, कराते, कुश्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स खेलों की जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का प्रथम चरण दिनांक 11.09.2018 को जिला मुख्यालय झाबुआ पर श्री प्रकाश परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अब्दुल सत्तार खान, सेवानिवृत्त व्यायाम निर्देशक एवंजलज चतुर्वेदी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, कुलदीप धाबाई, जिला क्रीडाप्रभारी, जनजातीय कार्यविभाग के मुख्यआतिथ्य में प्रारम्भ हुई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, कराते, कुश्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स खेलों में जिले के सभी विकासखण्डों के लगभग 800 खिलाडी एवं आफिशियल्स ने भाग लिया । मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम की एम.के. त्यागी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, बृजेश यादव, कार्यपालन यंत्री मप्र विद्युत वितरण कम्पनी, उमंग सक्सेना पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष के आतिथ्य में हुआ, अतिथियों द्वारा विजेता दल को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमें कबड्डी बालक वर्ग में विजेता दल झाबुआ एवं उपविजेता रानापुर, कबड्डी बालिका वर्ग में विजेता दल रानापुर, उप विजेता दल झाबुआ, व्हालीबाल बालक वर्ग में विजेता दल थान्दला, उप विजेता झाबुआ, व्हालीबाल बालिका वर्ग में विजेता दल थान्दला, उपविजेता रानापुर,एथलेटिक्स 100 मी दौड बालिका वर्ग में संगीता निनामा, थान्दला प्रथम, सपना मोरी पेटलावद थान्दला द्वितीय,  ज्योती कटारा थान्दला तृतीय 100 मी दौड बालक वर्ग में गौतम जानी, पेटलावद प्रथम, पैगुस मैडा, झाबुआ द्वितीय,  खुमेश भूरिया रानापुर तृतीय, 200 मी0 दौड बालिका वर्ग में कु0 रीता मुनिया झाबुआ प्रथम, कु0 रंजना रामा द्वितीय, कु0 सरिता अन्दरू तृतीय, 200 मी0 दौड बालक वर्ग में सुनिल डामोर थान्दला प्रथम, शंशांक राय झाबुआ द्वितीय,  पियुष कलारा पेटलावद तृतीय, 400 मी दौड बालिका वर्ग कु0 अनामिका सिंगाड रानापुर प्रथम, कु0 गीता भूरिया रामा द्वितीय स्थान, कु0 पायल डामोर झाबुआ तृतीय, 400 मी दौड बालक वर्ग श्री उमेश गामड पेटलावद प्रथम, श्री राजेश सिंगाड थान्दला द्वितीय, श्री महेश सोलंकी रानापुर तृतीय 1000मी बालिका वर्ग कु0 प्राची पडियार, पेटलावद प्रथम, कु0 रोशनी वसुनिया द्वितीय, झाबुआ, अर्चना डामोर थान्दला तृतीय स्थान, 1000मी बालक वर्ग श्री नूरसिंह निनामा थान्दला प्रथम, विनोद गढवाल पेटलावद, द्वितीय  राहुल डाबर झाबुआ तृतीय स्थान, भालाफेंक बालिका वर्ग संगीता मण्डोड झाबुआ प्रथम,  धमीष्टा पंचाल, रानापुर द्वितीय, सूर्या कलारा मेघनगर तृतीय भालाफेंक बालक वर्ग  अंकेश, रानापुर प्रथम, श्री सुरज मेडा, रामा द्वितीय, सुरज गुण्डिया झाबुआ तृतीय गोलाफेंक बालिका वर्ग कु0 मनीषा रामा प्रथम, कु0 निर्मला वसुनिया झाबुआ द्वितीय, कु0 रेखा वसुनिया थान्दला तृतीय गोलाफेंक बालक वर्ग श्री ललित भानु भूरिया, थान्दला प्रथम, श्री रतु पचाया रानापुर द्वितीय, श्री मनोज भूरिया रामा तृतीय स्थान प्राप्त किया, लम्बीकूद बालिका वर्ग कु0 अंजू मेडा, झाबुआ प्रथम, कु0 कनिता भाभोर झाबुआ द्वितीय, कु0 राजपत्रिका सिंगाड रानापुर तृतीय ।
कराते बालिका वर्ग में -35 किग्रा में कु0 खुशी भाबोर मेघनगर प्रथम, कु0 निशा वसुनिया झाबुआ द्वितीय, कु0 मंदाकिनी राठौर पेटलावद तृतीय, -35-40 किग्रा में कु0 इति श्रीवास्तव प्रथम, कु0 जारा अमलियार थान्दला द्वितीय, कु0 रेखा पचाया रामा तृतीय, $40 किग्रा में कु0 निधि त्रिपाठी झाबुआ प्रथम, कु0 खुशी बारिया मेघनगर द्वितीय कु0 भूमि कवर पेटलावद तृतीय, काता बालिका वर्ग में कु0 शिवा त्रिवेदी झाबुआ प्रथम, कु0 राधा बांगडिया रानापुर, द्वितीय, कु0 करमा नरवा रामा तृतीय कराते बालिका वर्ग में -40किग्रा श्री अक्षय प्रजापत पेटलावद प्रथम, श्री विजय चोहान मेघनगर द्वितीय, श्री अल्फेज शेख झाबुआ तृतीय, 40-45 किग्रा में श्री दिव्यांश बैरागी पेटलावद प्रथम, श्री मनराज वाखला रानापुर द्वितीय, श्री मयंक थावेर तृतीय, 45-50किग्रा श्री यशराज सिंह राठौर पेटलावद प्रथम, युवराज मेडिया रानापुर द्वितीय, श्री मानव सिंह कुशवाह झाबुआ तृतीय , 50-55 किग्रा में श्री सौमिक मलिक झाबुआ प्रथम, श्री हर्षित लोधावर पेटलावद द्वितीय, श्री सुयश हरवाल थान्दला तृतीय, $55 किग्रा श्री गौरव शर्मा, पेटलावद प्रथम श्री द्रोण शर्मा झाबुआ द्वितीय श्री मती साल्गिया थान्दला तृतीय , काता बालक वर्ग में श्री स्वास्तिक सिकरवार झाबुआ प्रथम, श्री नवनित दायमा पेटलावद द्वितीय, श्री रवि बघेल थान्दला तृतीय स्थान पर रहें । कुश्ती बालक वर्ग 34 किग्रा में श्री अर्जुन मेडा प्रथम, निलेश मेडा द्वितीय, 46 किग्रा में श्री राजेश मेडा प्रथम, श्री शंशाक डामोर द्वितीय, 50 किग्रा में श्री अजय बामनिया प्रथम, श्री आदित्य सिंह द्वितीय, 58 किग्रा में श्री पंकज बामनिया, प्रथम, श्री पंकज अमलियार द्वितीय एवं कुश्ती बालिका वर्ग में कु0 निकिता बामनिया विजेता रहीं ।
फ़ुटबॉल प्रतियोगिता दिनांक 14.9.18 को मेघनगर में खेली जाएगी ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त/दलीय विद्या में चयनित खिलाडी संभागीय स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता इन्दौर दिनांक 19-20 सितम्बर 2018 को झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करेगें एवं संभागीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता भोपाल में सहभागिता करेगें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.