जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में बोले भूरिया जल्दी शुरू करवाया जाए रेल परियोजना का काम

0

झाबुआ। जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद कांतिलाल भूरिया ने की। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत कलावती भूरिया, प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन सहित समिति के सदस्य एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सांसद भूरिया ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से जो गांव छूटे हुए उन्हें जोडऩे के लिए शासन को प्रस्ताव भेजकर रोड निर्माण कार्य पूर्ण करवाये ओर शासन की मंशानुसार सभी गांवों को सडक़ से जोड़े। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल को गॉवों में काम करने वाले लाइनमैन का समय-समय पर स्थानांतरण करते रहने के लिए निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया कि सभी औषधालयों पर दवाई की उपलब्धता संबंधी जानकारी चस्पा करवाए। पशुओ का वेक्सीनेशन करने वाले शासकीय सेवकों की टूर डायरी बनाकर टीकारण सुनिश्चित करे। कडक़नाथ मुर्गी पालन के लिए चूजों की आपूर्ति पहले झाबुआ व अलीराजपुर जिले में करवाये उसके बाद ही अन्य जिले व राज्यों में निर्यात किया जाए। ईई पीएचई को निर्देशित किया कि ग्रामीण पेयजल योजना में हैंडपंप उसी फलिये में लगवाये जहां आवश्यकता है किसी व्यक्ति विशेष के घर के पास नहीं लगवाए। झाबुआ पेयजल सप्लाई योजना की मानीटरिंग ईई जलसंधान और नगरपालिका सीएमओ करेगे एवं प्रतिमाह रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। उत्कृष्ट सडक़ निर्माण कार्य के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर चर्चा कर सडक़ निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सांसद भूरिया ने निर्देशित किया कि दत्तीघाटी से पारा तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ की गुणवत्ता की जांच के लिए समिति गठित कर जांच प्रतिवेदन बुलवाये एवं अन्य विभाग के इंजीनियर की मानीटरिंग में सडक़ निर्माण कार्य करवाये। पीडब्ल्यूडी विभाग की जितनी भी सडक़ मरम्मत योग्य है, उन्हें मरम्मत करवाए ताकि गड्डो की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जल संसाधन विभाग द्वारा 61 करोड लागत से जिले में 16 परियोजनाओं के बनाये जाने से जिले में 2980 हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता बढ जाएगी। उक्त जानकारी ईई जल संसाधन ने सांसद भूरिया को एवं समिति सदस्यों को बैठक में प्रदान की। बैठक में वृक्षहीन पहाडियों पर वृक्षारोपण कार्य किसानो एवं ग्रामीणो के माध्यम से करवाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं वृक्षहीन पहाडियों पर पौधरोपण करने के लिए निर्णय लिया गया। सांसद श्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दिल्ली से आई हितग्राहियों की सूची का सत्यापन करवाये। पात्र व्यक्ति यदि छूट गये है, तो उन्हें जोडे एवं अपात्र व्यक्तियों के नाम यदि सूची में है, तो उन्हें हटाकर सभी पात्र व्यक्तियों को आवास स्वीकृत करवाकर निर्माण कार्य करवाए। बैठक में उपस्थित रेलवे के संबंधित अधिकारी ने बताया कि झाबुआ जिले में रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर रेलवे को आवंटित कर दी गई है। अब दाहोद जिले की भूमि अधिग्रहण का काम बाकि रहा है झाबुआ से पिटोल के बीच डलने वाली रेल लाइन के टेंडर बुलाने का काम जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा। टेण्डर प्रक्रिया फरवरी माह में पूर्ण हो जाएगी। रेलवे के इंजीनियर ने भूमि अवार्ड के लिए झाबुआ जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.