जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि करेंगे रायपुरिया में मां भद्रकाली मेले का शुभारंभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
रायपुरिया में परम्परागत मां भद्रकाली मवेशी मेला 10 से 20 दिसंबर चलेगा, इसको लेकर ग्राम पंचायत ने तैयारियां पूरी भी कर ली है। ग्राम पंचायत सरपंच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेंद्र लाला ने झाबुआ लाइव को बताया कि रायपुरिया में मेले का शुभारंभ 10 दिसम्बर को होगा इससे पहले सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी मां भद्रकाली माता मंदिर पर पहुचकर मां को पोशाक चढ़ाने की परंपरा का निर्वाहन करेंगे। मेले के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, विशेष अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्रवीर लाला सांसद प्रतिनिधि प्रदीप लाला तारखेड़ी रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में रायपुरिया पहुंचने की जानकारी झाबुआ लाइव को दी है। ग्राम पंचायत रायपुरिया ने क्षेत्रवासियों मेले में पधारे व्यापारियों रायपुरिया वासियों क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पत्रकारों से 10 दिसम्बर को मां को पोशाक चढ़ाने और मेले के शुभारंभ के अवसर पर पधारने की अपील की है। गौरतलब है कि रायपुरिया में मां भद्रकाली मवेशी मेले में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र राज्य से व्यापारी दुकान लेकर व्यापर करने आते है रायपुरिया में आयोजित होने वाले मेले के नाम से ही रायपुरिया का नाम प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में जाना जाता है रायपुरिया का मेला प्रसिद्ध ही नहीं विख्यात भी हे परंपरा के अनुसार मेले के शुभारंभ के पूर्व मां भद्रकाली को पोशाक चढ़ाने के साथ पूजन के बाद मेले का शुभारंभ होता है। मां को पोशाक चढ़ाने और पूजन में मेले में आये हर धर्म के लोग मां के दर्शन के लिए पहुचते हे मेले में मवेशी के साथ साथ तरह तरह झूले-चकरी, शो मनोरंजन, सिनेमा से मेला आकर्षण का केंद्र रहता है।