जय आदिवासी युवाशक्ति की बैठक में बनाई रूपरेखा

May

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
रविवार को स्थानीय कृषि मंडी में जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा समाज की बैठक रखी गई। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ खवासा में मनाए जाने को लेकर रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर बलवेंद्रसिंह वसुनिया ने बताया कि बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित रैली में पारम्परिक वेशभूषा पहनकर शामिल होने एवं वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में खवासा, भामल, नारेला, सेमलीया तलावड़ा, कुकड़ीपड़ा, बामनिया, केसरपूरा, नौगांवा, भेरूगढ़, परवाड़ा, तेजपुरा, सागवा आदि गांव के समाजजन शामिल हुए।