जयस बिरसा ब्रिगेड के बेरोजगार युवाओं ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
जयस बिरसा ब्रिगेड एवं समस्त बेरोजगार युवाओं द्वारा सोमवार प्रातः 11 से 3:30 बजे तक स्थान गांधी हाल इंदौर में बेरोजगार युवा महापंचायत बैकलाॅग पद भरो महाआंदोलन को लेकर इंदौर संभाग में संभागीय आयुक्त, इंदौर संभाग को रैली के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।इंदौर संभाग के धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, देवास ,उज्जैन, रतलाम, कुक्षी, मनावर, बदनावर,बडवाह के 4000 बेरोजगार युवा शामिल हुए और रैली निकालकर  आयुक्त  को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें प्रदेश में बैकलाॅग पदों शीघ्र भर्ती की जाएं और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में जातिगत इंटरव्यू बंद करके रोल नं. के आधार पर किया जाए ऐसे ही 10 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार युवा शामिल हुए।
इस महाआंदोलन को समस्त होस्टल परिवार एवं समस्त बिरसा ब्रिगेड के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं के नेतृत्व मैं आंदोलन किया गया, जिसमें  मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई 15 दिवस के अंदर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो बेरोजगार युवा एवं बिरसा ब्रिगेड स्तरीय आंदोलन करेगा। इस महा आंदोलन में डॉ. हीरा अलावा (राष्ट्रीय संरक्षक), अरविंद मुजालदा (प्रदेश अध्यक्ष ), रविराज बघेल( प्रेसिडेंट -इंदौर), मुकाम वसुनिया (होस्टल यूनियन), अश्विन सोलंकी( प्रेसिडेंट इंदौर बिरसा ब्रिगेड), राहुल बामनिया राजू निगवाल, गेदालाल रणदा (महासचिव), अंतिम मुजालदा ( तहसील अध्यक्ष ), राजेश खराड़ी बालामोरी इत्यादि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.